बिग बॉस के बाद जानिए कौनसे प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे सिद्धार्थ और शहनाज…
VON NEWS: बिग बॉस ‘ के हर सीजन में हमेशा एक-दो जोड़ियां ऐसी निकलती हैं जो दर्शकों की पसंदीदा बन जाती हैं। सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी ऐसी ही थी। फैंस दोनों को अभी भी बहुत याद करते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अक्सर सिद्धार्थ और शहनाज से रिक्वेस्ट करते हैं कि दोनों साथ में फिर से काम करें। ऐसे में फैंस की गुजारिश जल्द ही पूरी होने वाली है और दोनों साथ नजर आने वाले है एक नए प्रोजेक्ट में आइये बताए है आपको उस प्रोजेक्ट के बारे में……
सामने आई जानकारी के मुताबिक गाने को दर्शन रावल ने गाया है जबकि इसे कौशल जोशी ने प्रोड्यूस किया है। सोशल मीडिया पर गाने का एक टीजर भी है। हाल ही में दर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और शहनाज के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था कि ‘ये दो खूबसूरत लोगों के साथ आ रहे हैं, एक खूबसूत गाना सिर्फ और सिर्फ आप सब के लिए।
यह भी पढ़े :
खेल मंत्री का ओलिंपिक तैयारियों के लिए टोक्यो दौरा टला