अमेरिकी नौसेना में मिला पहला कोरोना संक्रमित!
वाशिंगटन,VON NEWS: अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत में पहली बार एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि चालक को घर पर छोड़ दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति को घर में अलग से रखा गया है। युद्धपोत को खाली करा लिया गया है। जहाज पर सवाल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। इसके पूर्व पाकिस्तान की सेना भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। इमरान की सेना वायरस के डर से अपने ड्यूटी पर जाने से भी कतरा रहे हैं। पाक आर्मी के कई अधिकारी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में दूसरे सैनिकों और अधिकारियों ने ड्यूटी पर जाने से ही इनकार कर दिया है।
कोरोना वायरस का कहर अमेरिका में बना हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए रोग नियंत्रण केंद्र (Centers for Disease Control) ने सिफारिश की है कि यूएस में सभी कार्यक्रम को अगले आठ हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया जाना चाहिए। यह भी सलाह दी गई है कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 50 से ज्यादा लोग एक जगह एकत्र नहीं हो।
न्यूजीलैंड में क्रूज पर रोके गए यात्री
कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले यात्री के गोल्डन प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार होने के कारण न्यूजीलैंड बंदरगाह पर रविवार को इस जहाज के यात्रियों को उतरने से रोक दिया गया। क्राइस्टचर्च के साउथ आइलैंड शहर के पास अकारोआ में लंगर डालने वाले जहाज पर 2600 यात्री और चालक दल के 1100 सदस्य सवार हैं।
चिली ने दो क्रूज पर सवार 1,300 लोगों को उतरने से रोका
चिली ने दो क्रूज जहाजों पर सवार 1,300 से अधिक लोगों को उतरने से रोक दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह कदम जहाज पर सवार एक ब्रिटिश बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उठाया गया है। दोनों जहाजों ने चिली के पैटागोनिया स्थित फ्जोरड्स में लंगर डाल रखा है। बता दें कि चिली में वायरस से संक्रमण के 61 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।
यह भी पढ़े :
इस बार की यात्रा में प्रशासन की बड़ी परीक्षा