दुनिया की कई Airlines हो सकती हैं दिवालिया
नई दिल्ली, VON NEWS: कोरोना वायरस महामारी के चलते मई के आखिर तक दुनिया की कई एयरलाइन्स दिवालिया हो सकती हैं, अगर सरकारें और इंडस्ट्री इस संबंध में कोई कदम ना उठाएं। एक एविएशवन सलाहकार ने इस बारे में दुनिया को चेताया है। कई एयरलाइन्स पहले से ही तकनीकी रुप से दिवालिया होने की ओर अग्रसर हैं और कर्ज में डूबी हुई हैं। सिडनी बेस्ड कंसल्टेंसी कापा (CAPA) सेंटर फॉर एविएशन सोमवार को अपने एक बयान में इसे लेकर चेताया है।
यह भी पढ़े
बुलंदशहर में फिर तार-तार हुई आबरू जंगल में महिला के साथ दरिंदगी