WHO के डायरेक्टर ने दीपिका-प्रियंका से क्या रिक्वेस्ट की, जानने के लिए पढ़े:
VON NEWS: कोरोना वायरस के कहर से पुरे दुनिया भर के लोग दहसत में है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( World Health Organization ) ने भी अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है।
कोरोना वायरस का असर फिल्म उद्योग पर भी काफी पड़ा है। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है और फिल्म महोत्सवों को टाल दिया गया है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए भारत समेत दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रमों, पुरस्कार समारोहों, साक्षात्कारों, शूटिंग कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। भारत ही नहीं विदेशों में भी इसका प्रकोप देखा जा रहा है। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (World Health Organization ) ने भी सोशल मीडिया पर सुपरस्टार बॉलीवुड सेलेब्स से इस मामले में जागरुकता फैलाने की अपील की है।
I now nominate:@deepikapadukone@priyankachopra@Schwarzenegger@CTurlington
to take the #SafeHands challenge by sharing their video & calling on at least another 3 people to join us! Together, we can beat #COVID19!— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) March 13, 2020
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई हिस्से लॉकडाउन हो चुके हैं। सोशल मीडिया वायरस को फैलने से बचने के लिए भी लोग जागरुकता फैला रहे हैं। इसी कड़ी में (World Health Organization) के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग किया है और उन्हें ‘सेफ हैंड्स चैलेंज’ को लेने की रिक्वेस्ट की है। उन्हें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के टैग करते हुए लिखा है कि ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेते हुए अपनी वीडियो को शेयर करें और अपने साथ ही तीन और लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कहें। हम सब मिलकर इस वायरस से निपट सकते हैं।
यह भी पढ़े:
भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कल हो सकती है: सुनवाई