फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी से होगा सामना
नई दिल्ली,VON NEWS: उत्तर भारत में होली बीतने के बावजूद मौसम ठंडा बना हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन ठंड अब भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद फिर मौसम का तेवर बदलेगा। छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 18 मार्च से मौसम के तेवर फिर तल्ख रहेंगे। ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। 21 मार्च तक मौसम के तेवर ऐसे ही कड़े रहने वाले हैं और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी के प्रदेश में ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिली रही है।
5 दिनों तक मौसम का हाल
– 16 मार्च को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।
– 17 मार्च को विदर्भ के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
– 18 मार्च को पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलेगी। ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ हल्की और तेज़ हवा की चेतावनी जारी की गई है।
– 19 मार्च को छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। जबकि ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ हल्की और तेज़ हवा चलेगी।
– 20 मार्च को छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की चेतावनी जारी की गई है। जबकि ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ हल्की और तेज़ हवा चलेगी।
यह भी पढ़े