नेतन्याहू के मुकदमे की टली सुनवाई :
यरुशलम,VON NEWS: इजराइल में कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदियों के कारण इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आपराधिक मुकदमे पर सुनवाई दो महीने तक के लिए टाल दी गई है।
नेतन्याहू को कई घोटालों के संबंध में धोखाधड़ी, विश्वासघात और घूस लेने के आरोप में मंगलवार को यरुशलम की एक जिला अदालत में पेश होना था। अदालत ने कहा कि वह फिलहाल 24 मई तक के लिए सुनवाई को टाल रही है। नेतन्याहू पर अमीर दोस्तों से महंगे तोहफे लेने के बदले में उनको फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं। हालांकि, वह इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं।
उधर देश के संविधान को आंशिक रूप से निलंबित करने की मंजूरी भी दे दी है। आपातकाल लागू होने के बाद 30 दिनों के लिए लोगों की खुली आवाजाही के साथ साथ उनके एक जगह जमा होने पर रोक रहेगी।
यही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों को भी लोगों को एक जगह पर जमा होने से रोकने के अधिकार मिल जाएंगे। अल सल्वाडोर ने यह कदम एहतियात के तौर पर ही उठाया है। क्योंकि देश में अब तक कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े
एक दर्जन नेता समाजवादी पार्टी में शामिल