बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्थगित की असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य परीक्षा
VON NEWS कोरोना वायरस के चलते बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा 2019 को स्थगित कर दिया है। इस बारे में आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। यह परीक्षा 21, 22,28 और 29 मार्च को आयोजित की जानी थी, जिसे अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।
14 मार्च को जारी होने थे एडमिट कार्ड
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से बिहार सरकार के 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के फैसले के चलते आयोग ने भी परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं, परीक्षा के लिए 14 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किया जाना था, जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही आयोग ने नोटिफिकेशन में यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इसके लिए आयोग ने कैंडिडेट्स को रोजाना वेबसाइट विजिट करने की भी सलाह दी है।
1 मार्च तक बंद शिक्षण संस्थान
इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 31 मार्च तक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए एहतियातन सभी शिक्षण संस्थान, पार्क,जू, म्यूजियम, सिनेमा हॉल भी बंद कर दिए हैं। साथ ही हर साल 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को भी टाल दिया गया है। हालांकि, प्रदेश में अभी तक इस संक्रमण का एक भी मामला सामे नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इस बारे में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी दी। वहीं, प्रदेश में चल रही सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाएं यथावत चलेंगी।
देश में अब तक 91 मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है। इनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय और दिल्ली 69 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई है। 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र और यूपी में दो-दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, अब तक प्रदेश में कुल 19 लोग संक्रमित मिले हैं। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, इसको लेकर सरकार सतर्क है।
यह भी पढ़े :
10,000 रुपये से कम कीमत वाले दमदार Smartphones, मिलेगा लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट