भारतवंशी ने शुरू की गैर लाभकारी संस्था:
VON NEWS: भारतीय मूल की एक अमेरिकी व्यवसायी अवनी बर्मन ने एक गैर लाभकारी संस्था की शुरुआत की है। इसके तहत युवा महिलाओं को इतना सशक्त बनाना है कि वह अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें।
में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक, कंपनियों के नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अवनी ने वर्ष 2018 में ‘जनरेशन शी’ नामक एक गैर लाभकारी संस्था की स्थापना की।
संस्था की वेबसाइट के मुताबिक, बर्मन और उनकी टीम महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर इस लिंग भेद को कम करना चाहती है। बहुत सी तकनीकी कंपनियों के लिए काम करने वाली अवनी हमेशा टीम में अकेली महिला होती थीं। यहीं से उनमें तकनीकी कंपनियों में लिंग भेद को कम करने की प्रेरणा मिली।
वेबसाइट पर एक बयान में अवनी ने कहा कि बदलाव हमेशा ऊपर से होता है। अगर हम यह बदलाव ऊपर से नीचे लाने में सफल रहे तो कार्यस्थल की संस्कृति स्वाभाविक रूप से बदलेगी। इस प्रयास से हम कार्यस्थल में लिंग भेद को खत्म करने में सफल रहेंगे।
यह भी पढ़े