बिग बॉस के विनर ने उतरा मुझसे शादी करोगे शो पर गुस्सा….
VON NEWS: मनवीर ने ट्वीट कर शो के मेकर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए फैंस की फीलिंग्स के साथ खेलने का आरोप लगाया है। मनवीर ने लिखा है, ‘क्या दिन आ गये। कलर्स टीवी अपनी नहीं तो बिग बॉस हाउस से कनेक्टेड फैंस के इमोशंस की तो रिस्पेक्ट करो। शादी जैसे पवित्र नाम का मजाक बना कर रख दिया। इससे अच्छा बिग बॉस 13 को 300 दिन कर लेते!! पूरी तरह से निराश। बताओ जो काम घर के बड़े कराते हैं वो अब 10:30 बजे टीवी पर हो रहा है, शादी।’
https://twitter.com/imanveergurjar/status/1238175060109770754?s=20
यह भी पढ़े: