भारी तनाव के बीच तेहरान ने अमेरिका से किया आग्रह!
तेहरान,VON NEWS: वाशिंगटन और तेहरान में तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह अपनी सेना को पूरे मध्य एशिया क्षेत्र से बाहर निकाले। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिकी अवैध पैठ को समाप्त किया जाना चाहिए।
ईरानी विदेश विभाग ने कहा है कि इराक में अवैध उपस्थिति के परिणामों के लिए अमेरिका दूसरों को दोषी नहीं ठहरा सकता।
मूसवी ने अपनी यह टिप्पणी एेसे समय दी है, जब वाशिंगटन में अपने सैन्य अड्डे पर हमले के लिए दूसरों को दोषी ठहरा रहा है। इस बाबत अमेरिका की प्रतिक्रिया आ चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप को किसी देश पर बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय अपनी सेना की उपस्थिति और व्यवहार की पूरी तरह से समीक्षा करनी चाहिए। बता दें कि इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार को सैन्य बेस के निकट अमेरिकी सैनिकों पर रॉकेट हमला हुआ था। इसके बाद अमेरिकी सेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
यह भी पढ़े