लिप किस के लिए इस भोजपुरी एक्ट्रेस के पीछे पड़ गए थे डायरेक्टर,
पटना,VON NEWS: भोजपुरी फिल्मों को लेकर कई तरह के विवाद सामने आते रहते हैं, लेकिन अब वक्त बदल चुका है और भोजपुरी में भी एक-से-बढ़कर एक फिल्में बन रही हैं, जिन्हें आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। भोजपुरी फिल्मों का एक दौर था, जब उनपर अश्लील दृश्य, अश्लीलता को परोसने का इल्जाम लगता रहा था, लेकिन अब के बदलते दौर में भोजपुरी में कई एेसी फिल्में बन रही हैं जिन्होंने दर्शकों का प्यार पाया है और फूहड़ता और अश्लीलता को पीछे छोड़ लोगों का मनोरंजन किया है।
ये कहना है भोजपुरी की बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली शुभी शर्मा का। उन्होंने दैनिक जागरण से खास बातचीत में बताया कि मुझे कभी किसी फिल्म को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई और भोजपुरी में अच्छी फिल्में ही करूंगी, एेसा मैंने खुद से वादा किया था और उस वादे को मैं निभा रही हूं।
उन्होंने कहा कि भोजपुरी की फिल्मों में फूहड़ता की अब कोई जगह ही नहीं है, इसीलिए अब क्लास की फिल्में बन रही हैं, जो अच्छे संकेत हैं। अपनी बात करूं तो मैं स्क्रिप्ट पहले पढ़ती हूं और मुझे लगता है कि ये फिल्म मुझे करनी चाहिए, तभी करती हूं। अगर मुझे स्क्रिप्ट के अलावे कुछ करने को कहा जाता है तो उसके लिए कभी हामी नहीं भरती।
शुभी शर्मा ने बताया कि इसके बाद मैंने तय कर लिया कि कोई भी फिल्म साइन करने से पहले मैं बता देती हूं कि स्क्रिप्ट की डिमांड के बिना बेवजह की ये सीन्स, जिसपर मुझे आपत्ति होगी, वह सीन मैं नहीं कर पाऊंगी और मैं आज तक अपनी उस बात पर कायम हूं।
शुभी ने एक बार का वाकया बताया जिसमें उनसे अचानक कहा गया था कि एक गाना है जिसमें उन्हें हीरो को लिप किस करना है और ये गाने की डिमांड है। मैं पहले ही स्क्रिप्ट पढ़ चुकी थी और उसमें कहीं एेसे सीन का जिक्र नहीं था, तो मैंने कहा कि स्क्रिप्ट में तो कहीं नहीं था कि मुझे गाने में हीरो को लिप किस करना है। अब बेवजह इस गाने में इस सीन को डालना है तो मैं नहीं करूंगी।
शुभी ने बताया कि मैंने फिर से स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि बिना लिप किस के भी इस गाने को पूरा किया जा सकता है तो मैंने डायरेक्टर से बात की और कहा कि इसकी जरूरत ही नहीं, लेकिन वो जिद पर अड़े थे कि गाने में ये सीन करना है।
यह भी पढ़े