टूर्नामेंट स्थगित, 15 अप्रैल तक नहीं होंगे IPL 2020
नई दिल्ली,VON NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख में बदलाव किया गया है। अब टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल से होगी।
बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख में बदालव की जानकारी देते हुए बताया, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस की मौजूदी स्थिति को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है।”
बीसीसीआई सभी स्टेकहोल्डर्स, आम जनता के स्वास्थय के प्रति सजग है और इसके लिए प्रयाप्त कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल से जुड़े सभी लोग और क्रिकेट फैंस सुरक्षित होकर क्रिकेट का अनुभव कर सके।”
आगे कहा गया, “भारत सरकार, युवा मामलों और खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ बीसीसीआई बेहद करीब से काम कर रही है। इसके अलावा भी सभी अन्य राज्य सरकार के विभाग से इस मामले में संपर्क बनाए रखा गया है।”
शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा की थी कि दिल्ली में खेले जाने वाले आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन नहीं कराया जा सकेगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली में किसी भी तरह के ऐसे इवेंट पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है जहां लोगों जमा होते हैं।
शुक्रवार को सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में होने वाले सेमिनार, कान्फ्रेंस, स्पोर्ट ईवेंट को फिलहाल नहीं कराया जा सकेगा, इन सभी को अभी बंद किया जाएगा। ऐसा कोई भी खेल का आयोजन जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग जमा होते हैं उन सभी को बंद किया गया है, इसमें IPL भी शामिल है।”
यह भी पढ़े
नियमित दिनचर्या में शामिल करें योगासन और प्राणायाम