कोरोनावायरस का खौफ, गूगल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का दिया आदेश

  • VON NEWS Coronavirus के चलते गूगल ने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा
  • कोरोनावायरस अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है
  • इससे पहले ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया था

कोरोनावायरस  (COVID-19) इस वक्त चीन के अलावा अन्य देशों में पूरी तरह से फैल चुका है। इस वायरस की वजह से एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ है, तो दूसरी तरफ कई बड़े इवेंट भी रद्द हुए हैं। इसी बीच दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने बेंगलुरु स्थित ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं, गूगल का कहना है कि हमने यह फैसला स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह को ध्यान में रखकर लिया है। बता दें कि गूगल के बेंगुलुरु स्थित ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है, जिसे जांच के बाद आइसोलेशन सेल में भेज दिया गया है।

 
 Twitter ने दी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह 

कोरोनावायरस के चलते ट्विटर ने भी कुछ दिनों पहले अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा था। वहीं, ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें। Twitter ने कहा है कि घर से काम करने के लिए कर्मचारियों को पैसे भी मिलेंगे और जरूरी सेटअप तैयार करने के लिए भी फंड जारी होंगे। इसके अलावा कर्मचारियों के माता-पिता को भी यदि कोई समस्या होती है तो कंपनी उसके लिए इंतजाम करेगी और आर्थिक भुगतान करेगी।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस से सुरक्षा  के मद्देनजर एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों ने अपने कई इवेंट रद्द किए हैं। हाल ही में एपल ने 31 मार्च को होने वाले अपने इवेंट को भी रद्द कर दिया है। इस इवेंट सबसे सस्ता आईफोन (iPhone SE) लॉन्च होने वाला था। वहीं गूगल और एपल ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button