भारत में कोरोना: दिल्ली में मिला एक और संक्रमित

VON NEWS: दिल्ली में मिला एक और संक्रमित दिल्ली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि नोएडा में एक निजी फर्म के एक कर्मचारी में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ने फ्रांस और चीन की यात्रा की थी। मरीज दिल्ली का रहने वाला है।

कोरोनावायरस: प्रतिदिन केंद्र सरकार के पांच मंत्रालय करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
कोरोनावायरस को लेकर विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय रोजाना प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसका निर्णय शुक्रवार को हुए कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

अमरोहा में सऊदी से लौटे दो लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण
अमरोहा में सऊदी से लौटे दो लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। जिसके बाद जिला अस्पताल के संचारी रोग वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उन्हें परीक्षण में रखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की चिंता न करने को अफवाह न फैलाने की अपील की गई है। उनके सैम्पल लिए जा रहे हैं।

दिल्ली में आईपीएल के मैच नहीं होंगे
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि आईपीएल का एक भी मैच दिल्ली में नहीं होगा। इसके साथ ही सरकरा ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसकी घोषणा खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की जिनके साथ प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे।

झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संभावित पहला मरीज भर्ती हुआ है। बड़ागांव के बचवली गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को निमोनिया हो गया है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। मरीज को ऑक्सीजन पर रखा गया है।

डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं। मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं जेल के कैदियों पर नजर आने लगा है। जेल में बंद 1237 कैदियों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है। कैदी तारीख पर अदालत जाने में डर रहे हैं। जेल में इंतज़ाम किए गए हैं। अतिरिक्त दवाएं भी मंगा ली गईं हैं। स्क्रीनिंग के बाद ही कैदियों को जेल में प्रवेश दिया जा रहा है।

गूगल कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
गूगल ने बंगलूरू के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की शुक्रवार को पुष्टि की। कंपनी के एक बयान में कहा, ‘कर्मचारी तब से ही अलग रह रहा है और हमने उसके करीबी संपर्क में रहने वाले सहकर्मियों से अपने आप को अलग करने तथा अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा है।’

कोरोनावायरस: सीआरपीएफ ने स्थापना दिवस समारोह किया रद्द
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अगले सप्ताह होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को रद्द करने का शुक्रवार को फैसला किया।

यह भी पढ़े

चीन के बाद नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button