रायबरेली में तीन बेटियों और देवर संग नदी में कूदी महिला
रायबरेली, VON NEWS: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक महिला ने अपनी तीन बच्चियों और देवर संग नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया। घटना में दो बच्चियों और देवर का शव घंटों तलाश के बाद बाहर निकाला गया। वहीं, डेढ़ साल की एक बच्ची अभी भी लापता है। गोताखोर खोजबीन में लगे हैं।
पति मारता-पीटता था तो उठाया खौफनाक कदम
मामला गुरुबक्शगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अघौरा घाट का है। दरअसल, शुक्रवार सुबह महादेवन का पुरवा निवासी अमरनाथ की पत्नी रामकली अपनी तीन बच्चियों और देवर अमरदेव के साथ सई नदी में कूद गई। उन्हें नदी में कूदते स्थानीय लोगों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी। आननफानन में ग्रामीणों ने नदी में कूदकर महिला को बचा लिया। मगर, उसकी तीन बच्चियां हिमांशी (6), दामिनी (4) रोशनी (डेढ़ साल) और देवर अमरदेव नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश के बाद दो बच्चियों हिमांशी, दामिनी और अमरदेव के शव बाहर निकाल लिए हैं। उधर, रोशनी की खोजबीन जारी है। रामकली ने बताया कि उसका पति अक्सर उसे मारता पीटता था। इसलिए उसे खौफनाक कदम उठाना पड़ा। इस बाबत उसने अपने ननद के पति दिलीप को बताया था। पुलिस ने रामकली को हिरासत में ले लिया है। उधर, एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि नदी में बच्ची की तलाश कराई जा रही है। आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े