Lower Circuit हटने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्‍ली, VON NEWS:  महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। विश्‍व भर के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धराशायी हो गए। निफ्टी खुलने के साथ ही 10 फीसदी टूट गया और 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। आपको बता दें कि 10 फीसदी से अधिक की गिरावट निफ्टी में दर्ज की गई और इस कारण इसमें लोअर सर्किट लग गया। निफ्टी 966.10 अंक यानी 10.07 फीसद टूटकर 8,624.05 के स्‍तर पर आ गया।

सेंसेक्‍स में भी जबरदस्‍त गिरावट देखी गई। 10.11 बजे यह 10.90% फीसद यानी 3,571.94 अंक टूटकर 29206.20 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सर्किट के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

सर्किट हटने के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 11 बजे सेंसेक्‍स 1.19 फीसद यानी 389.20 अंकों की गिरावट के साथ 32,388.94 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 0.90 फीसद या 85.85 अंक टूटकर 9,504.30 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि, 10.50 बजे Nifty 0.66 फीसद यानी 63.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,653.50 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, BSE का Sensex भी 0.70 फीसद या 227.83 अंकों के उछाल के साथ 33,005.97 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान इसने 29,388.97 का निम्‍नतम स्‍तर छुआ था।

Nifty50 में शामिल इन शेयरों में दिखी तेजी

10.30 बजे निफ्टी50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें GAIL 10.76 फीसद, ग्रासिम इंडस्‍ट्रीज 10.74 फीसद, भारती एयरटेल 9.17 फीसद, ULTRACEMCO 2.82 फीसद और सन फार्मा 1.14 फीसद शामिल हैं।

Nifty50 में शामिल इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट (11 बजे)

विभिन्‍न सूचकांकों का हाल

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्‍टोरल सूचकांकों में भारी गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक गिरावट Nifty IT में देखी गई जो 13.15 फीसद तक टूट गया था। सर्किट हटने के बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.92 फीसद, निफ्टी फार्मा में 2.82 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.24 फीसद की बढ़त देखी गई। हालांकि, सर्किट हटने के बाद सेक्‍टोरल सूचकांकों में भी सुधार देखा गया।

लोअर सर्किट लगने के बाद SEBI और एक्‍सचेंज के अधिकारियों की बैठक

NSE के Nifty में लोअर सर्किट लगने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और एक्‍सचेंज के अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। शुरुआती कारोबार में ही Nifty50 इंडेक्‍स 10 फीसदी से अधिक टूट गया था।

यह भी पढ़े

वाहन ने महिला को मारी टक्कर महिला घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button