झांसी की रानी की तरह बेटे को मैदान में लेकर उतरी सानिया

VON NEWS आप सबको तो झांसी की रानी  की वो दास्तां तो याद ही होगी जब उन्होंने जंग के मैदान में अपने बेटे को पीठ पर लाद कर पूरी जंग लड़ी थी। कुछ ऐसा ही हमारे देश की बेटी सानिया मिर्जा ने भी किया है। 2017 में मां बनने के बाद सानिया खेल की दुनिया से गायब-सी हो गई थी। लेकिन उन्होंने दोबारा टेनिस में वापिसी कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने उक्रेन की नादिया किचेनोक और जापान की मियू तोका को हराकर डबल्स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस बीच उनकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

इस फोटो पर बॉलीवुड स्टाररितेश देशमुख  ने भी कमेंट किया है कि ‘पिक्चर परफेक्ट’ , यही-नहीं इस त्वररत पर न जाने कितने कमैंट्स आए है। सानिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था- मेरी पूरी जिंदगी एक तस्वीर में,अगर यह नहीं होता तो मेरी जिंदगी ऐसी नहीं होती, यह फोटो कुछ मिनटों पहली की है जब मैं इंडोनेशिया के खिलाफ खेलने जा रही थी ,मेरा बेटा मुझे इंस्पायर करता है।

सानिया ने  मां बनने के कारण 2 साल तक टेनिस से दूरी बनाई रखी। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था। बेटे इजहान को उन्होंने 2018 में जन्म दिया। अक्टूबर 2017 में आखिरी टूर्नामेंट खेलकर उन्होंने टेनिस से छुट्टियां ली मगर वो दोबारा वापस आई और जीती भी। बतादें कि उनके कलाई और घुटने में चोट भी लगी थी जिससे वो काफी देर तक अपने करियर में झूझती रही।

यह भी पढ़े :

सोने में आज भी जारी है भारी गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button