बिजली गिरने से एक की मौत
लखनऊ, VON NEWS: प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते दो दिन से जारी बेमौसम बरसात तथा ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही जनजीवन भी प्रभावित है। गुरुवार रात के साथ शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश तथा ओले गिरने से मौसम अचानक बदल गया है। बारिश के साथ ओले गिरने से गेंहू, सरसों तथा आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
मेरठ, बागपत, बरेली, मुरादाबाद के साथ ब्रज क्षेत्र, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में गुरुवार रात से शुरू बरसात शुक्रवार सुबह तक जारी है। बारिश के साथ कई जगह पर ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं, सरसो, अरहर, चना, अलसी के फसल की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है।
लखनऊ तथा पास के जिलों में गुरुवार को धूप के बाद शुक्रवार भोर से ही मौसम ने करवट बदल ली। राजधानी में तेज बारिश तो सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी में ओले गिरे। सुबह से ही ठंडा मौसम रहा। ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया। उन्नाव में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। असमय भयंकर बारिश से किसान बेहाल है।
यह भी पढ़े
बेमौसम बारिश के साथ ओले से फसलों को भारी नुकसान