वाहन ने महिला को मारी टक्कर महिला घायल
टनकपुर,VON NEWS : पूर्णागिरि मार्ग के गैंडाखाली गांव के पास गुरुवार को एक वाहन की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। बाद में ग्रामीणों की मदद से महिला को संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।
पूर्णागिरि मां के दर्शन कराकर श्रद्धालुओं को मैजिक वाहन संख्या यूपी31 एटी-2985 टनकपुर आ रहा था। इस बीच गैंडाखाली गांव के पास घर जा रही 20 वर्षीय उमा देवी पत्नी देशराज को वाहन से टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गई। वाहन चालक भागने की कोशिश कर रहा था। जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उसी वाहन में बैठाकर उसे संयुक्त चिकित्सालय ले आए। जहां महिला का उपचार चल रहा है। इधर एसआइ नीशू गौतम ने बताया कि वाहन ओवर लोड था, जिसे कोतवाली लाया गया है। फिलहाल अभी इस मामले में किसी के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े
दुकान पर कब्जे को लेकर दामाद ने सास को बेरहमी से पीटा