पीलीभीत में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव
पीलीभीत,VON NEWS: बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मुरैना में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों में उस समय सनसनी फैल गई, जब उन्होंने एक प्रेमी युगल के शवों को पेड़ से लटकते देखा। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। आत्महत्या और हत्या के बीच लटके इस मामले में दोनो के बीच प्रेम प्रंसग होने की चर्चा भी सामने आ रही है।
मुरैना गांव से तकरीबन एक किलोमीटर सकरिया पुल के नजदीक स्थित पेड़ पर लटके मिले शवों की शिनाख्त इसी गांव के निवासी महेंद्र कश्यप की चौदह वर्षीय पुत्री काजल कश्यप तथा रामदीन पासी के 18 वर्षीय पुत्र रामलखन के रूप में हुई है। काजल गांव में ही स्थित स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा थी। जबकि रामलखन मजदूरी करता था। दोनों के बीच अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच परिजनों ने रामलखन का विवाह शाहजहांपुर जिले के पुवायां क्षेत्र के गांव से तय कर दिया था। नवरात्र में रामलखन की रोक होना तय किया गया था।
रामलखन के रिश्ते की बात पता चलते ही दोनों परेशान हो उठे। बुधवार की रात दोनों अपने घरों में सो गए थे। रात करीब 12 बजे के बाद काजल ने फोन कर रामलखन को घर से बाहर बुलाया था। जिसके बाद दोनों खेतों की तरफ चले गए। गुरुवार की सुबह काजल के पिता ने करेली चौकी पर पहुंचकर रामलखन के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की सूचना दी थी। कुछ देर बाद ही काजल और रामलखन के शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिल गई। दोनों ही शव दुपट्टे के फंदे में लटके मिले हैं।
काजल का शव अर्द्धनग्न हालत में मिला है। मामले की भनक लगते ही मौका ए वारदात पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। इस बीच मामले की सूचना मिलने पर सीओ धर्म सिंह मार्छाल और बिलसंडा थाना प्रभारी हरीशंकर वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम से ही स्थिति साफ हो सकेगी। हालांकि अभी तक मामले की बाबत पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े