पीएम मोदी ने कहा, हमारे मंत्री नहीं जाएंगे विदेश
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस में लेकर देश में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि COVID -19 नॉवेल कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। सभी मंत्रालयों और राज्यों में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
बदला मुलाकात का परंपरागत तरीका
फ्रांस सरकार ने इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों से मुलाकात के परंपरागत तरीके (गाल पर चुंबन और हाथ मिलाना) में बदलाव किया है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा था कि मुलाकात में किसी भी शारीरिक क्रिया से परहेज किया जा रहा है। पिछले दिनों जर्मनी के मंत्री होस्र्ट जीहोफर के द्वारा एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से परहेज करने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़े