बस में लड़कियों के साथ परिचालक व उसके साथियों ने की छेड़खानी

हल्द्वानी,VON NEWS : कालाढूंगी से हल्द्वानी आ रही एक परिवार की लड़कियों के साथ बस चालक, परिचालक के साथ उनके साथियों ने छेड़खानी की। वे बस को कभी जंगल की तरफ मोड़ने लगते और कभी होटल ले जाने की बात करने लगते। इस दौरान वे उन पर फब्तियां भी कसते रहे। ऐसे में डरी सहमी लड़कियाें ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लामाचौड़ चौकी के बाहर उतरने के बाद लड़कियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बस समेत तीन आरोपितों को पकड़कर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपिताें को जेल भेज दिया गया है।

मूल रूप से गंगोलीहाट निवासी संतोष, कल्याण सिंह और विक्रम मेहता रुद्रपुर सिडकुल स्थित एक कंपनी की बस चलाते है। इन दिनों सभी कठघरिया में किराए पर रहते है। नशे की हालत में तीनों बस लेकर होली वाले दिन कालाढूंगी की तरफ नहाने चले गए थे। वापसी में कालाढूंगी से हल्द्वानी घर आ रही कुछ लड़कियां भी बस में बैठ गई। आरोप है कि तीनों ने कुछ देर बाद अभद्र टिप्पणी करने के साथ गलत हरकते करनी शुरू कर दी। इस बीच लामाचौड़ चौकी दिखने पर लड़कियों ने हल्ला कर बस रुकवा ली जबकि युवक फरार हो गए। एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कि घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े

होली पर हंसते-खेलते परिवार में छाया मातम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button