होली पर हंसते-खेलते परिवार में छाया मातम
नई टिहरी,VON NEWS: टिहरी जिले के कीर्तिनगर में होली के दिन एक हंसते-खेलते परिवार में मातम छा गया। दरअसल, एक युवक घर में होली मनाने के बाद अलकनंदा में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया हुआ था, लेकिन अचानक पैर फिसलने से वो नदी में डूब गया। एसडीआरएफ ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया। फिलहाल, टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
टिहरी जिले के कीर्तिनगर में सभी रंगों में सराबोर थे। चारों ओर बस होली की धूम थी, लेकिन एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया। जब उनके घर का चिराग नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद दलवंत सिंह(37 वर्ष) निवासी थाती डागर अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए कीर्तिनगर के पास जाखणी में अलकनंदा नदी पर गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गया।
उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने युवक की तलाश की। पर युवक का कुछ पता नहीं चला। युवक दलवंत सिंह देहरादून में पशुपालन विभाग में नौकरी करता था। कीर्तिनगर एसडीएम संदीप तिवाड़ी ने बताया कि युवक की तलाश जारी है।
परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग
वहीं, बंगियाल-ज्वारना मोटर मार्ग पर छह मार्च को हुई मैक्स दुर्घटना में मृतकों और घायलों को अभी तक शासन-प्रशासन से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने डीएम को ज्ञापन देकर मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े