भारत-साउथ अफ्रीका धर्मशाला वनडे में खाली रहेगा स्टेडियम

धर्मशाला,VON NEWS: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। खबरों की माने तो इस मैच में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए फैंस बेहद कम संख्या में मौजूद होंगे। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धर्मशाला के ज्यादातर क्रिकेट समर्थकों ने मैच देखने के दूरी बनाई है।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेलने वाली है। यह स्टेडियम राजधानी से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां एक समय में 22 हजार दर्शक मैच का मजा उठा सकते हैं। आईएएनएस के मुताबिक मैच से एक दिन पहले बुधवार तक मैच के लगभग 40 प्रतिशत टिकटों की बिक्री नहीं हुई थी।अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट को पसंद करने वाले जिममें ज्यादातर विदेशी शामिल हैं मैच के दूर रहने का फैसला लिया है। वो सभी कोरोना से बचने के लिए हर जरूरी बचाव करने की कोशिश में हैं। इसकी वजह से ज्यादातर विदेशी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बच रहे हैं और यात्रा करना नहीं चाहते। यहां तक की कॉर्पोरेट हाउस से भी लोगों ने इस मैच से दूर रहने का फैसला लिया है।

“महज दो तीन कॉर्पोरेट बॉक्स ही भरा है ज्यादा इस वक्त खाली हैं।” आपको बता दें कि हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला में बने इस स्टेडियम में कुल 12 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। हर एक बॉक्स में 12 लोगों के बैठने की क्षमता है। इन बॉक्स को बुक करने की कीमत हर मैच के लिए 2 लाख रुपए आता है। इन सभी बॉक्स की मांग यहां खेले जाने वाले टी20 और वनडे इंटरनेशनल मैच में काफी ज्यादा रहती है।

यह भी पढ़े

भारत को भारत में हराना नामुमकिन काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button