धर्मपुत्र बन बुजुर्ग महिला को ठगने वाला

ऋषिकेश,VON NEWS:  बुजुर्ग महिला का धर्मपुत्र बन फर्जी कागजात बनाकर उसका घर बेचने और 28 लाख लेकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर प्रॉपर्टी डीलर को कोतवाली पुलिस ने डस्टर कार के साथ गिरफ्तार किया है।

बुजुर्ग शिकायतकर्ता मिथिलेश पत्नी महेंद्र सिंह निवासी मालवीय नगर पोस्ट आइडीपीएल ऋषिकेश बीते वर्ष 23 दिसंबर को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर मुकेश वत्स पुत्र इंद्र दत्त वत्स के द्वारा उन्हें विश्वास में लेकर हमारी छोटी-छोटी मदद करते हुए धर्मपुत्र बनकर मेरे घर के गलत कागजात बनवाकर बिकवा दिया गया।

मुकेश वत्स ने नया मकान दिलाने के बदले में अलग-अलग तिथियों में मुझसे लगभग 28 लाख रुपये ले लिए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की गंभीरता और शिकायतकर्ता के सीनियर सिटीजन होने पर संबंधित शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी गई थी।

आरोपित के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर आरोपित मुकेश वत्स निवासी गोविंद नगर ऋषिकेश को बोग्लां बाईपास थाना बहादराबाद, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।

पुत्री के साथ छेड़छाड़ में पिता गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक श्यामपुर निवासी एक महिला ने अपने पति गोविंद सिंह रावत के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया।

महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले चार वर्षों से पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। विरोध करने पर वह पुत्री और मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच करने के पश्चात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

सिर्फ मैदानी क्षेत्रों में ही होगी केंद्रीयकृत किचन व्यवस्था लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button