इटली से बिना जांच दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान
VON NEWS: कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के एक आधिकारिक नोट में मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी के तौर पर की गई है जिसकी मंगलवार को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया, उसके नमूने जांच के लिए बंगलूरू की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे। रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी हाल ही में सऊदी अरब से धार्मिक यात्रा कर लौटा था।
बिना स्क्रीनिंग के इटली से भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान
इटली के शहर मिलान से बुधवार को एयर इंडिया का एक विमान बिना कोरोनोवायरस जांच के भारत पहुंचा। एयर इंडिया का एआई-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना कोविड-19 स्क्रीनिंग के आया। फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। हालांकि, भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग की और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।
इंदौर में जल्द शुरू हो सकती है स्क्रीनिंग की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग इंदौर में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय की प्रयोगशाला में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की सुविधा जल्द शुरू करने के प्रयास कर रहा है। विभाग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजी लैबोरेटरी में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से चर्चा की जा रही है। अधिकारी ने बताया, इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू होने पर हमें उसी दिन जांच रिपोर्ट मिल सकेगी जिस दिन नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
केरल सरकार ने इटली से लौटे 45 लोगों को निगरानी में रखा
केरल सरकार ने कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के कदमों को कड़ा करते हुए इटली से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे कम से कम 45 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भेज दिया है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दो बच्चों और दो गर्भवती महिलाओं समेत 35 लोगों को अलुवा के एक सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बुखार और सांस लेने में परेशानी का सामना करने वाले 10 लोगों को कलामस्सारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया है।
यह भी पढ़े