चित्रकूट में भी नौ साल की बच्ची संग दरिंदगी

चित्रकूट, VON NEWS:  मऊ थानांतर्गत एक गांव में होली पर नौ वर्षीय बालिका से दरिंदगी की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। मंगलवार को कुछ लोगों ने मासूम की गला रेतकर हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया। घटनास्थल पर मिले खून के छींटे और शराब की बोतलें दुष्कर्म के बाद हत्या की ओर इशारा कर रही हैं। पास में बनी झोपड़ी के अंदर बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी दुष्कर्म की बात से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष का माहौल है और गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।

मऊ थाना क्षेत्र के गांव में होली पर मंगलवार की दोपहर रंग खेलने के बाद नौ वर्ष वर्षीय बच्ची पिता द्वारा बटाई पर लिए खेत पर फसल की रखवाली करने गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो मां खेत पर गई। मेड़ पर खून के छींटे देखकर मां के होश उड़ गए। काफी तलाशने पर वह नहीं मिली तो गांव वाले भी आ गए। खून के निशान पास के भूतिया कुएं तक दिखाई दिए। लोगों ने झांक कर देखा तो कुएं के अंदर बच्ची का रक्तंरजित शव पड़ा था। वहीं कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी के अंदर शराब की बोतलें, माचिस, सिगरेट के टुकड़े के साथ सौ और दस का नोट भी पड़ा मिला। झोपड़ी का नजारा देखकर लोगों को समझते देर नहीं लगी कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।

सूचना मिलते ही एसपी अंकित मित्तल समेत पुलिस टीमें गांव पहुंचीं। आक्रोशित ग्रामीण डीएम को बुलाने पर अड़ गए लेकिन बाद में समझाने पर मान गए। थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र चौरसिया ने बताया कि धारदार हथियार से गर्दन व पीठ पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया आशंका है कि होली में नशे में धुत लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दुष्कर्म की बात स्पष्ट होगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

महिला पुलिसकर्मियों से कराई जांच

बच्ची का शव कुएं से निकाले जाने के बाद पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों से जांच कराई। पुलिस ने प्राथमिक जांच में दुष्कर्म नहीं होने की बात कही है। हालांकि घटनास्थल के हालात और कुएं में शव मिलने के चलते पुलिसिया कहानी गले नहीं उतर रही है। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि दुष्कर्म नहीं है तो फिर बच्ची को मारने की वजह क्या रही है। पुलिस अभी तक हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़े

इटली से बिना जांच दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button