सारा अली खान ने बनारस में मनाई होली
वाराणसी,VON NEWS: फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग इन दिनों वाराणसी व चंदौली में चल रही है। होली के मौके पर भी अभिनेत्री सारा अली खान वाराणसी में ही थी और उन्होंने से सोशल मीडिया पर होली से संबंधित फोटो पोस्ट की है। होली के मौके बनारस से एक फोटो सारा अली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की है। इसमें एक-दूसरे पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंखती नजर आ रही हैं। सारा और उनकी दोस्त पिंक कलर के एक-जैसे सूट में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बनारस की होली।”
चंदौली में अभिनेत्री सारा अली खान की झलक पाने को लोग बेताब
चंदौली के खरौझा गांव में हिंदी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग करने आईं सारा अली खान को एक नजर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो रही है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान लोगों को तितर-बितर करने में लगे रहे। शूटिंग दृश्य अभिनेत्री सारा अली खान पर फिल्माया गया है। वह अमीर परिवार के लड़की का किरदार निभा रही हैं। परिवार वाले बिना उनकी मर्जी के कहीं अन्यत्र शादी करना चाहते हैं। जो सारा को पसंद नहीं है। परिवार वाले घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा देते हैं लेकिन आंखों में किसी और का सपना सजोएं सारा कभी ख्वाबों में तो कभी उसके सपनों में डूबी रहती है। वह घर से भागकर बिहार के एक गांव की हवेली तक भीगते हुए पहुंचती है। जहां तेज बारिश होती है। चारो ओर बादल छाए रहते हैं। धुंधली रोशनी के बीच शूटिंग पूरी होती है। बारिश में भीगते हुए सीन लेने में कैमरामैन और पूरी यूनिट को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक ही शाट को कई री टेक करना पड़ रहा था। वाराणसी इससे पूर्व राजघाट स्थित काशी रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां अभिनेत्री सारा अली व धनुष पर रेल में जाने का दृश्य फिल्माया गया जिसमें सारा घर से भागने की तैयार में थीं। इस बीच ट्रेन में सवार होकर भागने की कोशिश करती हैं तभी उनकी मां कुछ लोगों के जरिए सारा को पकडऩे के लिए दौड़ती हैं। अभिनेता धनुष यात्री के तौर पर उसी ट्रेन में सवार थे। इस दृश्य को कई बार अलग-अलग एंगल से शूट किया गया।
यह भी पढ़े