2021 महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी टीम इंडिया का नाम नहीं शामिल
नई दिल्ली,VON NEWS: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 में खेले जाने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए न्यूजीलैंड तैयार है। टी20 विश्व कप से सीख लेते हुए आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में सभी नॉक आउट मुकाबलो के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला लिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले हफ्ते आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे ना रखने पर काफी आलोचना झेली थी। इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच रद हो गया था जिसके बाद भारत को ग्रुप में टॉप करने की वजह से फाइनल में जगह दे दी गई। इंग्लैंड की टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
बुधवार को आईसीसी ने 31 मैचों के टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी और यह 6 शहरों को इसकी मेजबानी का जिम्मा मिला है। ऑकलैंड, हेमिल्टन, ट्उलंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डूनेडिन को टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। दो सेमीफाइनल मैच ट्उरंगा और हेमिल्टन में 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे। विश्व कप का फाइनल मैच 7 मार्च को हेलिंग्ले ओवल में खेला जायेगा।
मेजबान न्यूजीलैंड की टीम का पहला मुकाबला ऑकलैंड में 6 फरवरी को टूर्नामेंट के क्वालीफायर के साथ होगा। अब तक सिर्फ चार टीमें ही महिला विश्व कप में जगह बनाने में कामयाब हुई है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने अपना जगह बना ली है।
महिला चैंपियनशिप और जुलाई में श्रीलंका में होने वाले क्वालीफाइंग इवेंट के बाद सभी टीमों के नाम पर फैसला हो जाएगा।
यह भी पढ़े