शिवपाल सिंह भाला फेंक में टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाले बने दूसरे भारतीय
VON NEWS: भारत के शिवपाल सिंह ने जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में खेले गए
एथलेटिक्स टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपने थ्रो से 85.47 मीटर की दूरी हासिल की। इसके वजह से उन्होंने ओलंपिक में जगह बनाने के लिए बनाए गए 85 मीटर के मापदंड को हासिल कर लिया और 2020 ओलंपिक में जगह बनाने में सफल रहे।
शिवपाल अब इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के साथ इस साल होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले इसी साल चोट से वापसी करने के बाद भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर की दूरी के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया था।
यह भी पढ़े