Tik Tok के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में गई कपिल की जान

मुजफ्फरनगर,VON NEWS:  होली उत्सव पर टेक्ट्रर घुमाकर स्टंट करके टिक टॉक के लिए विडियो बनाते समय अचानक टेक्ट्रर का संतुलन बिगड़ जाने से टेक्ट्रर पलट गया। टेक्ट्रर की नीचे दबने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह है मामला

मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव खिदंडिया निवासी कपिल(23) पुत्र अमरीश उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में टेक्ट्रर चलाता है। मंगलवार को वह होली पर गांव आया हुआ था। गांव के बाहर स्थित महार्षि दयानंद सरस्वती हाईस्कूल में होली उत्सव के दौरान कपिल टेक्ट्रर को घूमाकर स्टंट कर टिक टॉक के लिए विडियो बनवा रहा था। स्टंट के दौरान अचानक टेक्ट्रर का संतुलन बिगड़ गया और टेक्ट्रर पलट गया। जिससे कपिल की टेक्ट्रर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। पलभर में होली की खुशी मातम में बदल गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। एक वर्ष उसके पिता का देहांत हो गया था।

यह भी पढ़े

धर्मशाला वनडे में बारिश रोकने के लिए हो रही नाग देवता की पूजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button