भूमि विवाद में हत्या पर केंद्रित हुई पुलिस की जांच
गोरखपुर,VON NEWS: नुसरुतुल्लाह हत्याकांड में पुलिस की जांच भूमि विवाद के इर्द-गिर्द सिमटती जा रही है। रुस्तमपुर में स्थित भूमि के विवाद में अपनों के ही हत्या की साजिश रचने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी ठोस नतीजा तो नहीं सामने आया है, लेकिन पुलिस ने बहुत जल्दी इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर देने का संकेत जरूर दिया है।
घर के अंदर गोली मारकर की गई थी हत्या
राजघाट क्षेत्र के बनकटी चक निवासी नुसरुतुल्लाह वारसी की 22 फरवरी की रात घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के पास घटना की एक सीसी टीवी फुटेज भी मौजूद है। रात में 10:30 बजे के आसपास हेलमेट लगाया बाइक सवार एक युवक उनके घर के गेट के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है। कुछ देर बाद बाइक सवार के पीछे से नुसरुतुल्लाह टहलते हुए घर की तरफ आते दिखाई देते हैं। हेलमेट लगाया युवक बाइक खड़ी करता है और उनके कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते हुए घर के अंदर चला जाता था। कुछ ही पलों बाद युवक दौड़ते हुए बाहर निकलता है और हड़बड़ी में बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकलता है। कुछ देर बाद घर के अंदर से एक अन्य युवक बाहर निकलता है। सड़क पर आकर कुछ देर तक दोनों तरफ देखता है और फिर अंदर चला जाता है। इसके कुछ देर बाद ही लोगों को नुसरुतुल्लाह की हत्या के बारे में पता चलता है।
भूमि विवाद को लेकर करीबी रिश्तेदार से खफा थे नुसरुतुल्लाह
पुलिस अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। अब भूमि विवाद में हत्या होने को केंद्र में रखकर छानबीन शुरू की है। बताते हैं कि रुस्तमपुर स्थित भूमि के चल रहे विवाद को लेकर नुसरुतुल्लाह, एक करीबी रिश्तेदार से काफी खफा थे। उन्हें मनाने के लिए हत्या से पंद्रह दिन पहले घर में पंचायत भी हुई थी। उनकी हत्या की घटना को पुलिस फिलहाल इसी विवाद से जोड़कर देख रही है।
बहुत जल्द होगा घटना का पर्दाफाश
इस संबंध में एसपी सिटी डा. कौस्तुभ का कहना है कि इस मामले में नामजद दो आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
आरोपितो की होर्डिंग्स के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी योगी सरकार