डीजे की धुन पर डांस कर रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा
प्रयागराज,VON NEWS: प्रतापगढ़ जनपद में मंगलवार की रात होली के रंग में भंग पड़ ही गया। रंगपर्व की मस्ती में सराबोर दो युवक सड़क किनारे डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान तेज स्पीड में अनियंत्रित ट्रक आ गया और दोनों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे इलाज के दौरान देर रात प्रयागराज के अस्पताल में दम तोड़ा।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बानेमऊ गांव की घटना
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बानेमऊ गांव निवासी राम नरेश यादव का 19 वर्षीय बेटा अनिल कुमार यादव गांव के ही शिव कुमार मौर्या के 19 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार मौर्या के साथ गांव के तिराहे पर होली की रात करीब 10 बजे मौजूद था। वहीं डीजे की धुन पर फिल्मी गीत भी बज रहा था। अनिल और सुरेंद्र भी डांस करने लगे। इसी दौरान गांव के मिथिलेश कुमार पुत्र रामकुमार ट्रक लेकर अपने घर जा रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित हुआ और अनिल व सुरेंद्र को कुचलते हुए निकल गया।
प्रयागराज के अस्पताल में अनिल की हुई मौत
ट्रक के कुचलने से सुरेंद्र कुमार मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार यादव को तत्काल सीएचसी कुंडा ले जाया गया। गंभीर हालत देखकर सीएचसी कुंडा से उसे प्रयागराज के अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां देर रात इलाज के दौरान अनिल की भी मौत हो गई।
ट्रक लेकर चालक फरार, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
उधर घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। एक साथ गांव में हुई दो मौतों से परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। ग्रामीण भी गमगीन हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क पर अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप।
जिले की लालगंज कोतवाली के खानापट्टी निवासी नंदलाल मौर्य (51) गांव समीप आटा चक्की चलाता था। बीते मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से करीब 200 मीटर दूर वह सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लालगंज सीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने नंदलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सड़क पर गिरने से सिर में लगी चोट से अधेड़ की मौत हुई लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन ने इत्तफाकिया मौत की तहरीर दी है।
यह भी पढ़े