अपने ऊपर कराए कोरोना वायरस की दवा का टेस्ट
लंदन,VON NEWS: कोरोना वायरस से करीब 100 से अधिक देशों के लोग संक्रमित हो गए हैं। इसी बीच लंदन व्हाइटचैपल में स्थित वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। इसी के साथ वैज्ञोनिकों ने 24 लोगों को बुलाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैज्ञानिक वैक्सीन का टेस्ट इन लोगों के ऊपर करके देखेंगे। इसके लिए वह उन्हें 3500 पाउंड यानी 339,228 रुपये देंगे।
डेली मेल अखबार के मुताबिक लंदन के व्हाइटचैपल स्थित द क्वीन मेरी बायोएंटरप्राइजेज इनोवेशन सेंटर के वैज्ञानिक ये प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें 24 लोगों की जरुरत है। इन लोगों को कोरोना वायरस के इस वैक्सीन का टेस्ट किया जाएगा।
जिस वैक्सीन का टेस्ट किया जाना है, उसमें सार्स बीमारी की दवा भी शामिल है। सबसे खास जानकारी ये है कि इस टेस्ट के तुरंत बाद इन 24 लोगों के शरीर में कोरोना वायरस का कमजोर स्ट्रेन डाला जाएगा।
इसके बाद उसके बढ़ने तक इंतजार किया जाएगा। तब जाकर उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा। बता दें कि एचवीवो कंपनी ने इसकी दवा बनाई है। इसी दवा का प्रयोग किया जाएगा। इन 24 लोगों को अगले 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। अगले दो हफ्तों तक वैज्ञानिक ये पता लगाएंगे की दवा का असर कैसा हो रहा है। दवा असर कर भी रही है या नहीं।
गौरतलब है कि यूरोपियन देशों की करीब 35 कंपनियां कोरोना वायरस की दवा खेजने में लगी हुई हैं। यूके सरकार ने कोरोनावायरस की दवा खोजने के लिए करीब 440 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में करीब 100 देश आ गए हैं।
यह भी पढ़े