Realme 6 की पहली सेल आज
VON NEWS चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme 6 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। रियमली 6 सीरीज के तहत कंपनी ने Realme 6 pro और Realme 6 स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनमें से रियलमी 6 की आज यानी 11 मार्च को भारत में पहली सेल है। Realme 6 को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
- Realme 6 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और सैंपलिंग रेट 120Hz है। इसके अलावा इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर मिलेगा जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन तीन वेरियंट में मिलेगा जिनमें 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं। इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
- search for Realme 6 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में भी चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस मैक्रो लेंस है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। - Realme 6 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में भी 4300mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके लिए कंपनी ने 30W का फास्ट चार्जर भी दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 60 मिनट में फुल जाएगी। इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, नाविक जैसे फीचर्स मिलेंगे। - Realme 6 की कीमत
Realme 6 के 6GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। फोन के साथ ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये की छूट मिलेगी। फोन के साथ बॉक्स में बैक कवर मिलेगा।
यह भी पढ़े !
अब ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हुआ आसान