ईंट से सिर कुचलकर युवक की हत्या :

हरिद्वार,VON NEWS:  कनखल के राजा गार्डन में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभी हत्यारे पुलिस पकड़ से बाहर हैं।

थाना कनखल पुलिस केअनुसार सतीकुंड कनखल निवासी दीपक पुत्र हरीश सोमवार की शाम से लापता था। मंगलवार को कुछ बच्चे होली खेलते हुए राजा गार्डन की ओर गए तो उन्होंने प्लाट में एक युवक का शव देखा। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया मृतक के परिजनों का कहना है दीपक सोमवार को घर से लापता हो गया था।

उसके सिर पर गहरे घाव हैं। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि ईंट से सिर कूचकर उसकी हत्या की ग ई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि जल्द हत्यारों का पता चल जाएगा।

ज्वालापुर कोतवाल के अनुसार होली के मौके पर कटरा बाजार में डीजे पर नाचने को लेकर नशे में तो कुछ गिर गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को लाठी फटकार कर भगाया। लोदा मंडी में भी नशे में दो गुटों में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस लोगों को खदेड़ा। सीओ सदर अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस पीएससी पूरी तरह से शहर में अलर्ट रही।

पति की पिटाई से दुखी पत्नी ने लगाई फांसी  

हरिद्वार के ज्वालापुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे पति को पत्नी ने रोका पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। इसी बात से दुखी होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी दो साल पहले ही हुई थी।

ज्वालापुर पुलिस के अनुसार पुल जटवाड़ा निवासी अजय कुमार ने होली खेलने से पहले शराब पी ली और घर में हंगामा करने लगा। इस पर पत्नी  शर्मिला ने पति को टोका तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर पत्नी ने कमरा बंद कर लिया। साथ ही गले में चुन्नी डाल कर पंखे से लटककर फांसी लगी ली।

परिवार के अन्य लोगों को जब इसका पता चला तो पुलूस को सूचना दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

उधर, हरिद्वार के ज्वालापुर में होली के मौके पर कई जगह डीजे पर नाचने के लिए कर विवाद हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को भगाया।  झगड़े में कई लोग घायल भी हो गए। कुछ लोगों ने कोतवाली पर हंगामा भी काटा।

यह भी पढ़े

हरी इलाइची जानिए कितने फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button