उत्तराखंड में सात लाख से ज्यादा किसानों को मिले 485 करोड़

देहरादून,VON NEWS:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उत्तराखंड के किसानों को संबल प्रदान कर रही है। अब तक राज्य के 8.87 लाख किसानों में से 7.20 लाख लघु एवं सीमांत किसानों को 485 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है। इनमें हरिद्वार जिले के सर्वाधिक किसान शामिल हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार योजना में पंजीकृत कुछ किसानों के आवेदन फार्म आदि में त्रुटियां हैं, जिन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं।

किसानों की आय दोगुना करने की कोशिशों में जुटी केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सहायता राशि भी मुहैया करा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 24 जनवरी 2020 तक राज्य के 719644 किसानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त का भुगतान हो चुका है। हालांकि, अभी भी कई लघु एवं सीमांत किसान हैं, जिनके आवेदन लंबित हैं।

बताया गया कि इन किसानों के आवेदन पत्रों में कई त्रुटियां हैं। कुछ में आधार कार्ड का नंबर सही अंकित नहीं है तो कुछ में बैंक खाते के नंबर के साथ ही बैंक का आइएफएस कोड दर्ज नहीं किया गया है। कुछेक मामले ऐसे भी हैं, जिनमें भूमि के गोल खातों के कारण दिक्कतें आ रही हैं।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने वाले किसानों के आवेदन पत्रों में व्याप्त त्रुटियों को तुरंत दूर कराया जाए। उन्होंने कहा कि इससे उन किसानों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा, जिन्होंने आवेदन किया हुआ है। इससे योजना में लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होना तय है। साथ ही हर किसान को इसका लाभ मिल जाएगा।

योजना में लाभान्वित किसान 

जिला————-संख्या————-राशि (करोड़ में)

अल्मोड़ा——–83971————-55.48

बागेश्वर——–26798————-17.94

चमोली———-40462————-28.55

चंपावत———-31721————-21.28

देहरादून———46636————-32.52

हरिद्वार———98462————-62.06

नैनीताल———46826————-29.95

पौड़ी————–53011————-36.66

पिथौरागढ़——–51208————-36.29

रुद्रप्रयाग———-31681————-20.94

टिहरी————-88499————-60.03

यूएस नगर——-72731————-50.88

उत्तरकाशी——-47638————-33.17

यह भी पढ़े

दिल्ली हिंसा पर आज संसद में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button