क्या सिंधिया के बाद सचिन पायलट और जितिन प्रसाद ?

देहरादून/दिल्ली/मध्यप्रदेश/उत्तरप्रदेश (VON NEWS ) मनीष वर्मा : कॉंग्रेस के दमदार नेता माधवराव सिंधिया,जीतेंद्र प्रसाद और राजेश पायलट तीनों कांग्रेस के वो नेता थे जो कभी न कभी सोनिया गाँधी के लिए चुनौती बनते रहे और बाद में बड़ी चुनौती बने भी ।

हालांकि इन तीनो का स्वर्गवास भारतीय राजनीति के सबसे बड़े रहस्यों में से एक रहा है।

कांग्रेस पार्टी पर सोनिया गांधी के क़ब्ज़े की कहानी इन तीनों के स्वर्गवास के साथ ही शुरू  हुई थी और सोनिया गांधी ने कांग्रेस को पूर्णतः कब्जे में लिया । यह इतिहास गवाह है कि जिसने भी कांग्रेस में थोड़ी मेहनत की य्या आगे बढ़ने की कोशिश की उसके पर कतर दिए गए या निकाल दिया गया । इन सबका कारण राहुल गांधी है जिनका लाड़ प्यार सोनिया गांधी को प्यारा है पर पार्टी नही और इसी कारण कांग्रेस गर्त में चली गई ।

संयोग से तीनों के बेटों ने कांग्रेस में ही करियर बनाने की कोशिश की लेकिन सोनिया जानती हैं कि इन तीनो के खून में बग़ावत है।  और राहुल गांधी को यह तीनों पीछे छोड़ देँगे साथ ही रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी 3 बार हरवा कर उनकी राजनीति को भी खत्म कर दिया गया । ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया हों या लेफ्टिनेंट सचिन पायलट या जितिन प्रसाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उनका दायरा तय है। उससे आगे जाने की कोशिश करेंगे तो उनका भी वही होगा जो जैसा कि उनके पिताओ को पार्टी से निकाला गया  या भेद भाव किया गया । 

और ऐसा हुआ तो ज्योतिरादित्य के बाद सचिन पायलट और जितिन प्रसाद का भाजपा में आने का नंबर भी ज़रूर आ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button