यहां बिखरेगा हिन्दू-मुस्लिम एकता का रंग
कानपुर,VON NEWS: गंगा-जमुनी सौहाद्र्र के शहर में इस बार भी हिन्दू-मुस्लिम https://voiceofnationnews.com के प्रेम के रंग बिखरेंगे। वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और गंगा प्रदूषण जैसे देश के राक्षसों को दहन करने के बाद अबकी बार अली की होली में कोरोना वायरस जलेगा। होलिका के साथ लगा पुतला कोरोना वायरस के खतरे को दर्शा रहा है। उम्र के 70 दशक देख चुके अली पिछले चालीस सालों से लाटूश रोड पर सौहार्द की होलिका सजाते आ रहे हैं, इसमें क्षेत्रीय लोग उनकी मदद करते हैं।
73 वर्ष के मोहम्मद अली बताते हैं कि होलिका सजाने का मकसद लोगों को मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देने के साथ देश के किसी एक दुश्मन को होली की आग में जला देना है। शंकरलाल, सुरेश, दीपू सहित क्षेत्र के अन्य लोग सौहार्द व एकता का रंग बिखेरने में उनका साथ देते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, गंगा प्रदूषण, वल्र्ड कप क्रिकेट, चुनाव, सूमो पहलवान, पुलवामा हमला के शहीद आदि विषयों को मोहम्मद अली अपनी होलिका में दर्शा चुके हैं।
अली कहते हैं हमारा शहर गंगा-जमुनी की तहजीब वाला शहर है। यहां वर्षों से अपसी एकता और सौहार्द की मिसाल कायम है। वह हर वर्ष प्रेम के त्योहार होली पर होलिका बनाते हैं और एक राक्षस का दहन करते हैं। इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा छाया हुआ है। चीन से निकला यह वायरस अबतक हजारों निर्दोष लोगों की जान ले चुका है। दानव के रूप में यह वायरस दुनिया के लिए खतरा बना गया है। इस बार उनकी बनाई होलिका में कोरोना वायरस को दहन करके खतरे से मुक्ति की कामना की जाएगी।
यह भी पढ़े