सीतापुर में शराब पीने से एक युवक की मौत

सीतापुर,  VON NEWS:  थाना क्षेत्र के पट्टी नेवादा गांव में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से बीमार हो गया है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि गांव के रामदीन और अजय पाल ने रविवार देर शाम को शराब पी थी। इसके बाद उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। ग्रामीण दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिए जा रहे थे, जहां रास्ते में रामदीन की मौत हो गई है। जबकि अजय पाल गंभीर है। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार पट्टी नवादा गांव में देर रात पहुंचे। उनके साथी सीओ अभय प्रताप मल्ल व अन्य स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने बताया कि जांच-पड़ताल की गई है। पूरे प्रकरण की पड़ताल के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

डीएम बोले…

डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि संदना के ग्राम पट्टी नेवादा में शराब पीने से हुई मृत्यु के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के क्रम में मौके पर जांच में ज्ञात हुआ है कि उक्त गांंव के चार व्यक्तियों क्रमशः रामदीन पुत्र फकीरे, बनवारी, नरेश एवं अजय पाल ने शराब पी थी। जिसमें अत्यधिक शराब पीने के कारण रामदीन पुत्र फकीरे की मौत हो गयी है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया है रामदीन शराब पीने के आदी थे। बीमार अजय पाल को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर एहतियात के तौर पर जिला मुख्यालय पर उपचार हेतु भेजा गया है जो स्वस्थ हैं। बनवारी एवं नरेश गांव में ही है, जो स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

उपद्रवियों के पोस्टर सड़कों से तत्काल हटाए सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button