Share Market में भूचाल:

नई दिल्‍ली,VON NEWS:  भारतीय शेयर बाजार में होली के एक दिन पहले जैसे भूचाल सा आ गया है। खबर लिखे जाते समय BSE का Sensex 2089.80 अंक यानी 5.56% की गिरावट के साथ 35,486.82 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी भी 567.85 अंक यानी 5.17% टूटकर 10,421.60 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। Sensex और निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्‍तर पर कारोबार करते नजर आए।

Sensex में शामिल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट ONGC (14.08 फीसद), रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (10.71 फीसद), इंडसइंड बैंक (8.78 फीसद), टाटा स्‍टील (8.03 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (7.60 फीसद) और टीसीएस 6.67 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सभी Sectoral Index लाल निशान में, मेटल में जबरदस्‍त गिरावट

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी मेटल में सबसे अधिक 7.28 फीसद की गिरावट देखी गई। वहीं निफ्टी मीडिया में 7.12 फीसद, निफ्टी प्रइवेट बैंक में 6.21 फीसद, निफ्टी बैंक में 6.09 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 5.49 फीसद और निफ्टी रियल्‍टी में 4.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स लाल निशान में कारोबार करते नजर आए।

यह भी पढ़े

ऑस्ट्रेलिया का ‘क्लीन स्वीप’ कर भारत पहुंची साउथ अफ्रीका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button