डेविड के डबल से एटीके लगातार तीसरी बार फाइनल में!
VON NEWS: डेविड विलियम्स (63वें, 79वें मिनट) के दो गोल के दम पर एटीके ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बंगलूरू एफसी को 3-1 से और कुल 3-2 के अंतर से मात देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एक गोल रॉय कृष्ण (30वें मिनट) ने किया। बंगलूरू के लिए एकमात्र गोल आशिक पांचवें मिनट ने किया। बंगलूरू ने पहला चरण 1-0 से जीता था।
अब खिताबी मुकाबले में एटीके और चेन्नइयन एफसी की टीम आमने-सामने होगी, 14 मार्च (रविवार) को दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए अपना दम लगाएंगी।
यह भी पढ़े