अधिकारी के घर में घुसकर बंधक बनाकर की छेड़छाड़
चम्पावत, VON NEWS : जनपद के एक आला अधिकारी के आवास पर कुछ युवकों ने केयर टेकर को बंधक बनाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अंदेशा है कि यह कार्य नशेड़ियों द्वारा किया जा सकता है।
गौरतलब है कि जनपद के एक अधिकारी ने अपने बच्चे की केयर के लिए युवती को काम पर रखा है। केयर टेकर नैनीताल जिले की रहने वाली है। शनिवार दोपहर को अधिकारी की केयर टेकर घर में बच्चे के साथ अकेले थी। केयर टेकर ने आरोप लगाया है कि घर में तीन युवक जबरन घर में घुस आए और बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। चीखने पर युवक वहां से फरार हो गए।
थोड़ी देर बाद अधिकारी ने अपने एक पीआरडी जवान को सामान लेने आवास भेजा तो पीआरडी जवान केयर टेकर को बंधक हालत में देख हैरान रह गई। उसने तुरंत भागकर अधिकारी को मामले की सूचना दी। जिसके बाद देखते ही देखते ही आवास पर तमाम अधिकारी पहुंच गए। इधर सूचना पर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी भी मय टीम के साथ वहां पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। देर रात्रि पुलिस ने केयर टेकर का मेडिकल कराया। केयर टेकर की ओर से दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। हालांकि अभी तक युवकों की शिनाख्त नहीं हुई है। केयर टेकर की कहानी में झोल का अंदेशा
केयर टेकर जिस स्थिति में मिली और उसकी बताई जा रही कहानी से पुलिस को झोल का अंदेशा है। जिस स्थान पर यह घटना हुई वह घनी आबादी का क्षेत्र है। जहां से अधिकारी का कार्यालय दिखाई देता है। सूत्रों का यह भी कहना है कि युवक केयर टेकर के जानने वाले हो सकते हैं। जिन्हें उसने स्वयं बुलाया हो। स्थिति बिगड़ने के बाद उसने उसे बंधक बना दिया हो। केयर टेकर ने बयान में भी कहा गया है कि उसके साथ सिर्फ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की गई है। एक कारण यह भी है कि युवती अपने पास फोन भी नहीं रखती है। ऐसे में अगर कोई बात हो तो वह अधिकारी को कैसे सूचित करती है। यह भी एक बड़ा सवाल है। कहीं जांच में मोबाइल को छुपाया तो नहीं जा रहा है। यह घटना कितनी सच और कितनी झूठ है फिलहाल इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।
आरोपित का स्केच किया जारी रखा पांच हजार का इनाम एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपित का स्केच जारी कर दिया गया है। साथ ही सूचना देने वाले को पांच हजार इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। एक युवक का नाम बताया मोनू
केयर टेकर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब युवक उसे बांध रहे थे तो वह आपस में एक युवक का नाम मोनू कहकर बुला रहे थे। वहीं एक युवक के माथे में जले का निशान भी बताया है। पुलिस केयर टेकर के बयान के आधार पर क्षेत्र में युवकों की जांच, सीसीटीवी फुटेज की जांच तथा स्क्रेच बनाने के माध्यम से जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना की जांच व सत्यता का पता लगाने के लिए चार टीमें लगी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व स्केच के माध्यम से युवकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। एक टीम क्षेत्र के युवकों से पूछताछ कर तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े