बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष महिम वर्मा बने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव

देहरादून, VON NEWS: रविवार को सीएयू के सचिव पद का चुनाव हुए। जिसमें महिम वर्मा ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। इस दौरान कुल 52 वोटों में से 32 वोट महिम वर्मा को पड़े, जबकि संजय गुसाईं को महज 14 मत प्राप्त हुए। छह वोट निरस्त कर दिए गए। महिम वर्मा दूसरी बार सीएयू सचिव के तौर पर कार्य करेंगे। वर्मा को अब बीसीसीआइ उपाध्यक्ष का पद छोड़ना होगा। एक ही समय में वे दो पदों पर आसीन नहीं रह सकते।रविवार सुबह 11.30 बजे से सुभाष रोड स्थित सीएयू कार्यालय में मतदान शुरू हुआ। इस दौरान कार्यालय के बाहर महिम वर्मा और संजय गुसाईं के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। दोपहर एक बजे तक तकरीबन 90 फीसद मतदान हो चुका था। हालांकि, मतदान का समय दो बजे तक था। सीएयू के सदस्यों के अलावा डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने मतदान किया। तीन बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। करीब 20 मिनट के भीतर ही गिनती पूर्ण हो गई और चुनाव अधिकारी सुवर्धन ने परिणाम घोषित कर दिया। महिम के घर समर्थकों ने खेली होली 

महिम वर्मा की जीत के साथ ही उनके केवल विहार, सहस्रधारा रोड स्थित आवास पर जश्न मनाया गया। सर्मथकों ने महिम के पिता व एसोसिएशन के पूर्व सचिव पीसी वर्मा को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही ढोल की थाप पर नाचकर जीत का जश्न मनाया। पीसी वर्मा ने जीत को प्रदेश की क्रिकेट की जीत बताया। इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष एएस मेंगवाल, विजय प्रताप मल्ल, धीरज खरे, गुरचरण सिंह, कुमार थापा, अमित कपूर, सुनील चौहान, केके चक्रवर्ती, अनिल डोभाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

कॉर्बेट में दिखा विलुप्त प्रजाति का जंगली कुत्ता 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button