सऊदी अरब में कोरोना वायरस के चार नए मामले आए सामने

VON NEWS: सऊदी अरब में कोरोना वायरस के चार नए और मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए अपने नए बयान में बताया कि अब वहां पर कुल 15 नए केस हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को आए नए चार केस में से एक सऊदी, 2 बहरीन और 1 अमेरिकन हैं।

बता दें कि सऊदी अरब में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद करने की भी घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा इससे पहले सउदी अरब में मदीना में पैंगंबर मोहम्मद की मस्जिद में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। इसके साथ ही पिछले हफ्ते उमरा के लिए जारी वीजा भी रद कर दिया गया था। यही नहीं वहां पर मक्का और मदीना में 6 खाड़ी देशों के लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी थी।

बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे सभी देशों में फैलता जा रहा है। पाकिस्तान, इटली, साउथ कोरिया और अफगानिस्तान में भी इस वायरस का संक्रमण देखने को मिला है। इस संक्रमण से भारत भी अछूता नहीं रहा है। अब तक भारत में 40 से ज्यादा केस सामने हैं। जबकि इस संक्रमण से दो संदिग्ध लोगों की मौत हो गई है। यह दोनों बंगाल और लद्दाख से थे।

बता दें कि वैश्विक स्तर पर इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी हैं जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। खौफ तो यह है कि इस वायरस का अभी तक कोई भी स्थायी इलाज नहीं मिल पाया है। चीन के साथ अन्य देश के शोधर्कता मिलकर इस वायरस से निपटने कि लिए शोध कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों में इस वायरस के भय को कम करने के लिए जरुरी निर्देश दिए हैं ताकी इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

यह भी पढ़े

किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button