गोविंद चंद्र बने प्राथमिक शिक्षक संघ धारी के अध्यक्ष :
भीमताल, VON NEWS : भीमताल में नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में शिक्षकों से कराए जाने वाले गैर शैक्षणिक कार्य रोड़ा बन रहे हैं। एक स्वर से यह बात संसाधन केंद्र धारी धानाचूली के सभागार में त्रैवार्षिक अधिवेशन में सामने आई। इस दौरान उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ की ब्लॉक शाखा के पदाधिकारी भी चुने गए। गोविंद चंद्रा अध्यक्ष, दीपक दुर्गापाल मंत्री व विनय शंकर कोषाध्यक्ष चुने गए। प्रथम सत्र में शिक्षकों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने विद्यालयों में बेहतर शिक्षण माहौल तैयार करने, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने, मांग के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने आदि मुद्दों पर विमर्श किया।
धारी ब्लॉक के उप शिक्षाधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षाधिकारी चक्षुपति अवस्थी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे मनोयोग से शिक्षण करें। शिक्षकों की समस्या का समाधान करने के साथ ही कर्तव्य के प्रति समर्पित शिक्षक को सम्मानित भी किया जाएगा। बाद में संगठन के जिला महामंत्री डिकर सिंह पडियार के निर्देश पर स्थानीय शाखा के तीन शीर्ष पदों अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव कराया गया।
अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा व गोविंद चंद्र, मंत्री पद पर इंद्रजीत पांडे व दीपक दुर्गापाल, कोषाध्यक्ष पद पर रवि शंकर और देवकी नंदन ने नामांकन कराया। ठीक एक बजे से मतदान व तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा को 46, गोविंद चंद्र को 62 मत हासिल हुए। मंत्री पद पर इंद्रजीत पांडे को 40 व दीपक दुर्गापाल को 69 तथा कोषाध्यक्ष पद पर देवकी नंदन को 32 मत एवं रवि शंकर को 75 मत प्राप्त हुए।
यह भी पढ़े