किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान:

चंडीगढ़,VON NEWS:  इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) फ्रेंचाइजी ने अपने सहयोगी स्टाफ में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया है। अभी तक आइपीएल का एक भी खिताब नहीं जीतने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मुख्य कोच की भूमिका दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले निभाएंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब ने बैटिंग से लेकर फील्डिंग तक के लिए दिग्गज खिलाड़ियों की सेवाएं लेने का फैसला किया है। अनिल कुंबले जहां टीम के हेड कोच हैं। वहीं, पंजाब की टीम के सहायक कोच के तौर पर जिंब्बावे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह फील्डिंग कोच के तौर पर दक्षिण के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और उस दौर से सबसे महान फील्डर जोंटी रोड्स को टीम में शामिल किया है।

वसीम जाफर भी कोचिंग स्टाफ में शामिल

इतना ही नहीं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आइपीएल 2020 को जीतने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लेंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वसीम जाफर ने 7 मार्च को ही क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया था।

कप्तान भी है इस बार नया

आइपीएल 2009 में शुरू हुआ था और साल 2019 तक 12 सीजन खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सिर्फ एक बार साल 2014 में जॉर्ज बेली की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उनको फाइनल में हरा दिया था। हालांकि, इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम को नया कप्तान चुना गया है जो पिछले कई सीजन से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी रन बना रहे हैं।

यह भी पढ़े

गोविंद चंद्र बने प्राथमिक शिक्षक संघ धारी के अध्यक्ष :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button