कॉर्बेट में दिखा विलुप्त प्रजाति का जंगली कुत्ता

रामनगर, VON NEWS: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 30 साल पूर्व से विलुप्त जंगली कुत्ते की मौजूदगी ने वन्य जीव विशेषज्ञों को असमंजस में डाल दिया है। कॉर्बेट प्रशासन के इसे फिलहाल जंगली कुत्ता बताने के इतर वन्य जीव विशेषज्ञ संदेह जता रहे हैं। हालांकि आश्वस्त होने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने जंगली कुत्ते की तस्वीरों को भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजा है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में यूं तो वन्य जीवों की विविध प्रजाति मौजूद हैं। जानकारों के मुताबिक 30 साल पूर्व तक यहां काफी संख्या में जंगली कुत्ते भी थे, जो कालांतर में विलुप्त हो गए। 2018 में भी यहां एक जंगली कुत्ता दिखा था। कॉर्बेट प्रशासन का दावा है कि बाघों की गणना के लिए लगाए गए कैमरों में बीती जनवरी में भी जंगली कुत्ते की तस्वीर कैद हुई है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के निदेशक राहुल ने बताया कि जो तस्वीर आई है, वह संभवत: जनवरी की है। फुटेज में कैद वन्य जीवों की तस्वीरों का अध्ययन किया जा रहा था, तभी यह फोटो दिखी है। पुष्टि के लिए इन तस्वीरों को भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों को भेजा गया है। उनकी पुष्टि होने के बाद ही इसे कॉर्बेेट पार्क की वन्य जीवों की सूची में शामिल किया जाएगा।

जंगली कुत्ता या क्रॉस ब्रीड !

वन्य जीव विशेषज्ञ संजय छिमवाल व एजी अंसारी के मुताबिक कैमरों में दिख रहा जंगली कुत्ता असली नहीं हैे। यह पालतू कुत्ते व जंगली सियार की क्रॉस ब्रीड वाला कुत्ता है, जो जंगल में रह रहा है। उन्होंने बताया कि जंगली कुत्ता व तस्वीर में कैद हुए जंंगली कुत्ते में समानता नहीं है। असली जंगली कुत्ते की पूछ लंबी होने के साथ ही कमर व टांग पतली होती है। जंगली कुत्ते झुंड में भी रहते हैं।

यह भी पढ़े

नारी शक्ति का किया सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button