कमला हैरिस ने किया जो बिडेन का समर्थन!
जैक्सन,VON NEWS: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी बनने की कोशिश में शामिल रहीं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस अब पीछे हट गई हैं। अब वह नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अपनी पार्टी के नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगी।
हालांकि एक समय वह नागरिक अधिकारों के मुद्दे पर बिडेन की कटु आलोचक रही हैं। कमला सोमवार को डेट्रॉयट में बिडेन के साथ प्रचार करेंगी। कमला के समर्थन में आने का फायदा बिडेन को मिशीगन में मिल सकता है।
उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले माइकल ब्लूमबर्ग ने भी बिडेन का समर्थन करने की घोषणा की है। वह भी राष्ट्रपति पद के चुनाव की उम्मीदवारी के दावेदार थे लेकिन पिछड़ने के बाद उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली। डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवार बनने के लिए बिडेन का मुकाबला वरमॉन्ट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स से है। लेकिन प्राइमरी इलेक्शन में बिडेन स्पष्ट बढ़त लेते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े