होली पर नहीं होगी पानी की किल्लत जल संस्थान ने की तैयारी
देहरादून,VON NEWS: होली के लिए जल संस्थान भी तैयारी में जुटा हुआ है। विभागीय कर्मचारी पेयजल लाइनों की मरम्मत में लगे हुए हैं। जल संस्थान का दावा है कि होली पर शहर में पानी की किल्लत नहीं होगी। हालांकि, होली के अगले दिन जरूर कुछ दिक्कत हो सकती है।
होली पर सामान्य दिनों की तरह जल संस्थान सुबह के समय पानी की आपूर्ति नहीं करेगा। पानी की आपूर्ति दोपहर एक से दो बजे के बीच की जाएगी। जल संस्थान होली के दिन दोपहर के समय अधिक जलापूर्ति करता है, ऐसे में उसका असर अगले दिन दिखाई देता है, जब लो प्रेशर के साथ ही आपूर्ति का समय घट जाता है।
शहर के तमाम इलाकों में ओवरहेड टैंकों के जरिये पानी की आपूर्ति की जाती है। ओवरहेड टैंकों को भरने में समय लगता है। जबकि, बिजली भी दिक्कतें पैदा कर सकती है। बिजली ने गच्चा दिया तो पानी से भी महरूम होना होगा। हालांकि, जल संस्थान ने दावा किया है कि होली के दिन पानी की आपूर्ति सुचारु रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। पेयजल लाइनों की निगरानी के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है।
होली पर पांच गुना बढ़ जाएगी खपत
होली के दिन पानी की खपत सामान्य दिनों से पांच गुना तक अधिक हो जाती है। सामान्य दिनों में दून में करीब 1380 लाख लीटर पानी की खपत होती है, जबकि होली पर यह 6900 लाख लीटर तक पहुंच जाती है।
शहर में जगह-जगह पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है। होली के लिए जल संस्थान पूरी तरह तैयारियों में जुटा है। यदि किसी के मोहल्ले में लीकेज की समस्या है तो जल संस्थान को सूचना दें, लीकेज को दुरुस्त कर दिया जाएगा। होली पर यदि कहीं पानी की किल्लत हुई, तो विभाग की ओर से टैंकर भेजे जाएंगे।
यह भी पढ़े